डाक जीवन बीमा दिवस 14 को

प्रधान डाकघर में हुई पोस्ट फोरम की बैठक मेदिनीनगर. डाक विभाग ने नौ से 15 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधान डाकघर में कई कार्यक्रम हुआ. गुरुवार को प्रधान डाकघर परिसर में पोस्ट फोरम की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रधान डाकघर के डाकपाल रामचरण उरांव ने की. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:31 AM
प्रधान डाकघर में हुई पोस्ट फोरम की बैठक
मेदिनीनगर. डाक विभाग ने नौ से 15 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधान डाकघर में कई कार्यक्रम हुआ. गुरुवार को प्रधान डाकघर परिसर में पोस्ट फोरम की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रधान डाकघर के डाकपाल रामचरण उरांव ने की.
बैठक में डाक कर्मियों को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. बताया गया कि झारंखड परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने अलग-अलग तिथि को कार्यक्रम निर्धारित किया है. इसी कड़ी में 14 अक्तूबर को डाक जीवन बीमा दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर प्रधान डाकघर परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
इसकी सफलता के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में रमेश कुमार शरण, विश्वनाथ प्रजापति, रामे उरांव, विजय कुमार द्विवेदी, अमर प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, गिरीवर सिंह कुशवाहा, सुबल प्रसाद, हेवंती कुवर,सरोजनी केरकेट्टा, अजय कुमार पासवान, होरिल प्रसाद गुप्ता, राजमनी महतो, अमित कुमार उपाध्याय, अखिलेश पाठक, अबदुल कलाम अंसारी आदि फोरम के सदस्य शामिल थे.