पलामू : दस बीडीओ व तीन सीओ के वेतन पर उपायुक्त ने लगायी रोक

पलामू : पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने जिले के तीन अंचल पदाधिकारी व 10 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी है. कार्यो में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है. अंचल पदाधिकारियों ने आपदा प्रबंधन के कार्य में लापरवाही बरती है. वहीं, प्रखंड विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 7:53 PM

पलामू : पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने जिले के तीन अंचल पदाधिकारी व 10 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी है. कार्यो में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है. अंचल पदाधिकारियों ने आपदा प्रबंधन के कार्य में लापरवाही बरती है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप विकास कार्य नहीं किया. जिन अंचल के सीओ के वेतन पर रोक लगी है, उनमें हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, पांकी का नाम शामिल है. जबकि मोहम्मदगंज, हैदरनगर, उटारीरोड, पांडू, नौडीहा बाजार, तरहसी, मनातू , पीपरा, हरिहरगंज, हुसैनाबाद प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगी है.

Next Article

Exit mobile version