भक्ति से होता है ऊर्जा का संचार : विधायक
हरिहरगंज : हरिहरगंज के दुर्गा मंदिर परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने िकया. उदघाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि भक्ति से ऊर्जा का संचार होता है. जब किसी व्यक्ति के अंदर सकारात्मक उर्जा आती है, तो समाज को नयी दिशा मिलती है. नकारात्मक उर्जा के कारण ही लोगों का […]
हरिहरगंज : हरिहरगंज के दुर्गा मंदिर परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने िकया. उदघाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि भक्ति से ऊर्जा का संचार होता है. जब किसी व्यक्ति के अंदर सकारात्मक उर्जा आती है, तो समाज को नयी दिशा मिलती है.
नकारात्मक उर्जा के कारण ही लोगों का पतन होता है, इसलिए भक्ति जागरण का काफी महत्व है. क्योंकि इस दौरान लोगों के अंदर ऐसी उर्जा जागृत होती है, जो व्यक्तित्व के निर्माण के लिए होता है.
कार्यक्रम में नवयुवक सांस्कृति समिति की सक्रिय भूमिका रही. कलाकार पुष्पा राणा द्वारा एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत िकये गये, जिससे दर्शक रात भर झूमते रहे. मौके पर टिंकू गुप्ता, बिनु जायसवाल, सोनू जायसवाल, राजकुमार गौतम, इमरान खान, प्रमोद रवि, रिजवान अहमद, पप्पू सौंडिक, भीम कुमार, सरोज साव सहित कई लोग मौजूद थे.