सरकार की धमकी से डरनेवाले नहीं हैं

जिला स्कूल में सीआरपी-बीआरपी संघ की बैठक, पंकज शुक्ला ने कहा मेदिनीनगर : रविवार को जिला स्कूल परिसर में बीआरपी, सीआरपी महासंघ के जिला इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर कुमार दुबे ने की. बैठक में महासंघ द्वारा की गयी हड़ताल की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. महासंघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:27 AM
जिला स्कूल में सीआरपी-बीआरपी संघ की बैठक, पंकज शुक्ला ने कहा
मेदिनीनगर : रविवार को जिला स्कूल परिसर में बीआरपी, सीआरपी महासंघ के जिला इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर कुमार दुबे ने की. बैठक में महासंघ द्वारा की गयी हड़ताल की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि राज्य परियोजना निदेशक द्वारा हड़ताल से वापस नहीं आने पर बीआरपी, सीआरपी को बरखास्त करने की धमकी दे रहे हैं, इससे हमलोग डरनेवाले नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस बार जब तक उनकी मांग को सरकार नहीं मानते हैं, तब तक वे लोग हड़ताल पर डटे रहेंगे. बैठक में सभी लोगों ने चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे रहने का संकल्प लिया. तय किया गया कि 20 अक्तूबर से रांची के मोरहाबादी मैदान में अनिश्चितकालीन घेरा डालो, डेरा डालों कार्यक्रम चलाया जायेगा. जिलाध्यक्ष किशोर कुमार दुबे ने कहा कि जिले के सभी बीआरपी, सीआरपी पूरी एकता के साथ हड़ताल पर डटे रहेंगे.
इस मौके पर विनय सिंह, अश्विनी सिंह, संदीप कुमार, विमलेश मिश्रा, राधेश्याम मंडल, श्याम मिस्त्री, राजदेव विश्वकर्मा, धनंजय कुमार, विनय सिंह, अरूण मिश्रा, आलोक कुमार, नशीम अहमद, जाहिद हुसैन, रविंद्र ठाकुर, मोहन दुबे, अविनाश पांडेय, मुकेश तिवारी, दीपक कुमार, सत्येंद्र शुक्ला, विजय दुबे, प्रभात दुबे, अनुप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version