मानचित्र पर उभरेगा पोलपोल
– रामकिशोर पांडेय – भारत का तीसरा व झारखंड का पहला सरस्वती मंदिर बन रहा है पोलपोल (पलामू) : पलामू के पोलपोल के पाल टोला में मां सरस्वती का मंदिर बन रहा है. यह मंदिर झारखंड का पहला मां सरस्वती का मंदिर होगा. जानकारों के मुताबिक भारत में अभी तक दो जगहों पर मां सरस्वती […]
– रामकिशोर पांडेय –
भारत का तीसरा व झारखंड का पहला सरस्वती मंदिर बन रहा है
पोलपोल (पलामू) : पलामू के पोलपोल के पाल टोला में मां सरस्वती का मंदिर बन रहा है. यह मंदिर झारखंड का पहला मां सरस्वती का मंदिर होगा. जानकारों के मुताबिक भारत में अभी तक दो जगहों पर मां सरस्वती की मंदिर है, जो कि मध्य प्रदेश के मइहर में शारदा मां और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र मां शारदा शक्ति पीठ है. इस हिसाब से देखें, तो पूरे भारत में मां सरस्वती के मंदिर में पोलपोल के मंदिर का तीसरा स्थान आयेगा.पंडित सुदामा पाठक भी इसकी पुष्टि करते हैं कि पूरे देश में दो ही जगह पर मां शारदे का मंदिर है. श्री पाठक का कहना है मां सरस्वती के मंदिर की स्थापना कहीं भी की जा सकती है. यह अलग बात है कि अभी तक दो ही जगह पर मां शारदे की मंदिर है, लेकिन स्थापना को लेकर बंदिश नहीं है. यह बेहतर है कि पलामू में मां सरस्वती का मंदिर बन रहा है.
कैसे जगी प्रेरणा
बात 1978 की है. पोलपोल के पाल टोला के छोटे-छोटे बच्चे मिल कर सरस्वती पूजा मनाते थे. जब मूर्ति के लिए पैसा नहीं जुटता था, तो पूजा रखने वाले बच्चे स्वयं मां सरस्वती की मूर्ति बनाते थे. मूर्ति को सही आकार नहीं दे पाते थे, इसलिए आसपास के लोग देख कर हंसी उड़ाते थे. कमेटी के अध्यक्ष लालो पाल ने बताया कि वे लोग जब बच्चे थे, तभी संकल्प लिया था कि बड़े होकर मां सरस्वती का मंदिर ही बना देंगे. इसी संकल्प के साथ काम किया और आज मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस कमेटी में बलराम पाल,ज्योतिन पाल, कृष्णदेव पाल, सुमन पाल, विनोद पाल सहित 150 लोग सक्रिय हैं.