डाली के पास बनेगा रेल फाटक

10 दिन से अनशन पर बैठे थे ग्रामीणों का विधायक ने जूस पिला कर अनशन तोड़वाया हैदरनगर : डाली गांव के समीप रेल फाटक की मांग को लेकर 10 दिन से कोसिआरा रेलवे स्टेशन पर अनशन पर बैठे उमाशंकर शर्मा व चार अन्य लोगों को जूस पिला कर विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने अनशन खत्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:40 AM
10 दिन से अनशन पर बैठे थे ग्रामीणों का विधायक ने जूस पिला कर अनशन तोड़वाया
हैदरनगर : डाली गांव के समीप रेल फाटक की मांग को लेकर 10 दिन से कोसिआरा रेलवे स्टेशन पर अनशन पर बैठे उमाशंकर शर्मा व चार अन्य लोगों को जूस पिला कर विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने अनशन खत्म कराया. विधायक श्री मेहता ने कहा कि उनकी बात डीआरएम मुगलसराय से हुई है. साथ ही रेल अधिकारियों ने भी लिखित आश्वासन दिया है.
उन्होंने कहा कि फाटक बनाने के लिए जो प्रक्रिया है, उसे पूरा कराने का वह कार्य करेंगे. विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता रेल सुरक्षा बल के कमांडेंट, अनुमंडल अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो समेत अन्य कई अधिकारियों ने अनशन पर बैठे ग्रामीणों को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया. इस मौके पर बसपा नेता धर्मेंद्र मेहता, जितेंद्र पासवान, समाजसेवी रामपृत राम के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version