कमल क्लब ने चलाया स्वच्छता अभियान

नावाबाजार. स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को नावाबाजार के कंडा कमल क्लब के अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी के नेतृत्व में कंडा पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया. क्लब के सदस्य व स्कूली बच्चों ने रविवार को कंडा के राम मंदिर परिसर से सफाई अभियान की शुरूआत की. पहले दिन राम मंदिर से लेकर डिहवार स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:41 AM

नावाबाजार. स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को नावाबाजार के कंडा कमल क्लब के अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी के नेतृत्व में कंडा पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया. क्लब के सदस्य व स्कूली बच्चों ने रविवार को कंडा के राम मंदिर परिसर से सफाई अभियान की शुरूआत की.

पहले दिन राम मंदिर से लेकर डिहवार स्थान होते हुए स्वतंत्रता सेनानी चौक तक की सफाई की. क्लब के अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का यह सपना था कि भारत स्वच्छ देश हो. देश के प्रधानमंत्री ने भी देश को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया है. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने के लिए आमलोगों को आगे आना होगा, तभी यह मिशन पूरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि गंदगी से लोगों को कई बीमारियों का

सामना करना पडता है. इस मौके पर मनीष कुमार सिंह, सावन कुमार, बाबूलाल प्रजापति, पूजा कुमारी, नुरजहां, कविता कुमारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version