गरीबों का विकास ही लक्ष्य
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा मेदिनीनगर : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक चियांकी ज्योति महिला बीएड कॉलेज में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन उपेंद्र सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवशी, विशिष्ट […]
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
मेदिनीनगर : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक चियांकी ज्योति महिला बीएड कॉलेज में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन उपेंद्र सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवशी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पलामू सांसद वीडी राम, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह मौजूद थे.
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया. वंदे मातरम के साथ शुरू हुआ. शिशु विद्या मंदिर के छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया. जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने अध्यक्षीय भाषण व कार्यक्रम पर विषय प्रवेश किया. मौके पर किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल शताब्दी वर्ष में गरीबों तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ता घर-घर तक जाये. उन्होंने कहा कि दीनदयाल का अंत्योदय का सपना तभी पूरा होगा, जब गरीबों तक विकास पहुंचेगा. उन्होंने केंद्र व राज्य की सरकार गरीबों को लक्ष्य लेकर विकास का एजेंडा तैयार किया है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब, किसानों के हित में काम कर रही है. स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण देकर युवाओं को विकास से जोड़ा जायेगा. सांसद वीडी राम ने कहा कि गरीबों तक विकास सरकार का लक्ष्य है. युवाओं, महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की सपना अंतिम व्यक्ति तक विकास करना था.
पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि प्रदेश से निर्धारित कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पांकी विस के पूर्व प्रत्याशी अमित तिवारी, आनंद शंकर, अमलेश्वर दुबे, परशुराम ओझा, दीप्ति शरण, शिवकुमार मिश्रा, जिप सदस्य विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, डॉ मीना गुप्ता, उदय शुक्ला, दीपक तिवारी, शिवदीप सिंह, अरविंद सिंह, यमूना राम, मंगल सिंह, रामप्रवेश सिंह, जय दुबे, बिरेंद्र सिन्हा, राजहंस अग्रवाल, लडडू खान, छोटू सिन्हा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.