ठग गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार
पलामू में बेरोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक गिरोह द्वारा ठगी की जा रही थी. इस गिरोह ने पलामू से अब तक 25 से 30 लाख की वसूली की है. इस गिरोह के पांच सदस्यों को पलामू पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गये सदस्यों मे दो पलामू, एक बिहार के […]
पलामू में बेरोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक गिरोह द्वारा ठगी की जा रही थी. इस गिरोह ने पलामू से अब तक 25 से 30 लाख की वसूली की है. इस गिरोह के पांच सदस्यों को पलामू पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गये सदस्यों मे दो पलामू, एक बिहार के हाजीपुर और दो पटना के रहने वाले है.पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पलामू में ठग गिरोह सक्रिय हो गया है.
जो युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहा है. इस गिरोह के सदस्य मेदिनीनगर के होटल ज्योति लोक में रुके थे. गिरोह के सदस्यों ने पुलिस के समक्ष बताया कि जब भी वे लोग मेदिनीनगर आते थे, बदल-बदल कर होटलों में रहते थे. शहर के जो महंगे होटल है, उसी में वे लोग रहते थे, ताकि लोगों को ठगी का शक न हो.