टांगी से वार कर वृद्ध किसान की हत्या

विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पचघरा खुर्द गांव में पुरानी रंजिश व जमीन विवाद में वृद्ध किसान रिझन यादव (70) की हत्या तेज धार हथियार से कर दी गयी. घटना मंगलवार देर शाम की है.मृतक का पुत्र लक्ष्मी यादव ने गांव के ही परमेश्वर यादव व उसके पुत्र धर्मेंद्र यादव पर हत्या का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 12:15 AM
विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पचघरा खुर्द गांव में पुरानी रंजिश व जमीन विवाद में वृद्ध किसान रिझन यादव (70) की हत्या तेज धार हथियार से कर दी गयी. घटना मंगलवार देर शाम की है.मृतक का पुत्र लक्ष्मी यादव ने गांव के ही परमेश्वर यादव व उसके पुत्र धर्मेंद्र यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए विश्रामपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक रिझन यादव बकरी चरा कर पहाड़ी की ओर से शाम होने पर घर लौट रहा था.
इसी क्रम में गांव के बाहर धान के खेत में घात लगाये बैठे गांव के ही परमेश्वर यादव व उसका बेटा धर्मेंद्र यादव रिझन को घेरकर लाठी से पीटने लगे.जिससे वह जमीन पर गिर गया.उसके बाद परमेश्वर यादव ने टांगी से उनके सिर पर प्रहार किया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.घटना की खबर मिलने पर परिजन पहुंचे इसके बाद परिजनों ने विश्रामपुर थाने को इसकी सूचना दी.थाना प्रभारी नागेश्वर रजक ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना का कारण उन्होंने पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद बताया.
हड़ताल टूटी, सफाई आज से
मेदिनीनगर. पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर निकाय कर्मी 21 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. 25 अक्तूबर को रांची में मुख्यमंत्री के घेराव कार्यक्रम के दौरान सरकार से वार्ता हुई. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ नगर विकास विभाग मंत्री सीपी सिंह ने वार्ता किया. पूर्व के समझौता को 31 दिसंबर तक लागू करने का आश्वासन दिया गया.इसके बाद फेडरेशन ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की मेदिनीनगर नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह व उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पर्षद कर्मी हड़ताल से लौट गये हैं. गुरुवार से शहर में सफाई कार्य शुरू होगा. दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए. अभियान चला कर शहर की सफाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version