profilePicture

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

दो लोग घायल पांकी(पलामू) : पांकी-मेदिनीनगर पथ पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी आैर दो युवक घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब सात बजे पांकी-मेदिनीनगर पथ पर तेतराई नहर के पास चार पहिया वाहन के धक्के से टीवीएस चालक मिथिलेश प्रसाद सोनी की मौत हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 12:13 AM
दो लोग घायल
पांकी(पलामू) : पांकी-मेदिनीनगर पथ पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी आैर दो युवक घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब सात बजे पांकी-मेदिनीनगर पथ पर तेतराई नहर के पास चार पहिया वाहन के धक्के से टीवीएस चालक मिथिलेश प्रसाद सोनी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मिथिलेश कोनवाई गांव का रहनेवाले थे.
वे पांकी से टीवीएस से कोनवाई जा रहे थे. इसी दाैरान मेदिनीनगर की ओर से आ रहे वाहन से टक्कर हो गयी. घटना के बाद राहगीरों ने मिथिलेश को इलाज के लिए पांकी सामुदायिक हेल्थ केंद्र भेजा.
यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दूसरी घटना शुक्रवार की दोपहार करीब 02:30 बजे पांकी-मेदिनीनगर पथ पर तरवाडीह मोड़ के पास हुई. इस घटना में पांकी थाना क्षेत्र के केरकी महुगांई निवासी दिनेश उरांव व शिकेश्वर मोची घायल हो गये.
बताया जाता है कि दोनों युवक मेदिनीनगर की ओर से बाइक से पांकी आ रहे थे. इसी बीच पांकी से मेदिनीनगर जा रहे टेंपो से बाइक की टक्कर हो गयी. घटना के बाद दोनों को पांकी पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया.

Next Article

Exit mobile version