जागर से बढ़ती है भाईचारगी : सुधा
पडवा : पडवा प्रखंड के छेछौरी में शनिवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने इसका उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि भक्ति जागरण से समाज में बेहतर माहौल तैयार होता है. भेदभाव मिटता है और आपसी प्रेम भाईचारगी बढ़ती है. मालूम हो कि शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने […]
पडवा : पडवा प्रखंड के छेछौरी में शनिवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने इसका उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि भक्ति जागरण से समाज में बेहतर माहौल तैयार होता है. भेदभाव मिटता है और आपसी प्रेम भाईचारगी बढ़ती है.
मालूम हो कि शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने इसका आयोजन किया था. पूर्व मंत्री ने कहा कि संगीत से मन को शांति मिलती है. समाज में समरसता आती है. जेवीएम नेता राजन मेहता ने कहा कि भाग दौड़ भरी जिंदगी में संगीत की प्रासंगिकता बढ़ गयी है. पूर्व सरपंच नथुनी महतो के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. संचालन सितेश कुमार मेहता ने किया.