राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ा पलामू

मेदिनीनगर. आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन हुआ. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने हरी झंडी दिखा कर छह मुहान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:05 AM
मेदिनीनगर. आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन हुआ. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने हरी झंडी दिखा कर छह मुहान से राष्ट्रीय एकता दौड़ को शुरू कराया. दौड़ में विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन के सदस्यों के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी, बीसीसी मिशन व चिल्ड्रेन पाराडाइज स्कूल के बच्चे शामिल थे. छह मुहान से दौड़ शुरू हुई और पुलिस स्टेडियम में इसका समापन हुआ.
दौड़ में विधायक राधाकृष्ण किशोर, पलामू उपायुक्त अमीत कुमार, एसपी मयूर पटेल, सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का, डीएसपी पीआर बरवार, बीडीओ मो जुल्फिकार अंसारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी यमुना राम, राष्ट्रय बचत पदाधिकारी रमन कुमार,थाना प्रभारी एसके मालवीय, पूर्व सांसद जोरावर राम, भाजपा नेता श्यामनारायण दुबे, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, अमित तिवारी, मंगल सिंह, अजय तिवारी, विजयानंद पाठक, दुर्गा जौहरी, जदयू के ललन सिन्हा, राजनारायण सिंह पटेल, यशवंत सिंह, लोजपा के धनंजय सिंह, मुखिया संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ आरके रंजन,डॉ एसएल भगत, इंद्रजीत सिंह डिंपल, संजय कुमार, हरिवंश प्रभात, रमेश सिंह, मासूम आर्ट ग्रुप के संजीव सिंह,उज्जवल सिन्हा, सुमित सहित काफी संख्या लोग शामिल थे.
नहीं पहुंचे विधायक चौरसिया
देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ में स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया शामिल नहीं हुए. डीएसइ सहित कई पदाधिकारी भी शामिल नहीं हो पाये. सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल नहीं हुए.

Next Article

Exit mobile version