पंचायती राज में ग्रामसभा का महत्वपूर्ण योगदान : विधायक

हरिहरगंज : हरिहरगंज के सुदूरवर्ती इलाका के कुल्हिया पंचायत के नाथा गांव में मंगलवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने भाग लिया. उन्होंने ग्रामसभा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यही वह माध्यम है, जिससे ग्रामीण अपनी मनपसंद की योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:30 AM
हरिहरगंज : हरिहरगंज के सुदूरवर्ती इलाका के कुल्हिया पंचायत के नाथा गांव में मंगलवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने भाग लिया. उन्होंने ग्रामसभा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यही वह माध्यम है, जिससे ग्रामीण अपनी मनपसंद की योजनाओं का चयन कर सकते हैं.
सरकारी सेवक या अन्य कोई ग्रामीणों की जरूरत को ठीक-ठीक तरीके से नहीं समझ पाते हैं. इसलिए ग्रामीणों को अपनी जरूरत के मुताबिक योजनाओं का चयन करने का हक प्रदान करता है. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसके बाद ग्रामसभा में उपस्थित लोगों योजनाओं का चयन किया गया. शौचालय, सड़क, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, पेंशन, आवास सहित कई योजनाएं ली गयी. उधर कटैया पंचायत सचिवालय में भी ग्रामसभा का आयोजन किया गया. विधायक श्री कुशवाहा पहुंचे और ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने प्रफ्फुल बेग, मुखिया व पंसस को कई दिशा-निर्देश दिये.
मौके पर थाना प्रभारी राकेश नंदन मिश्रा, स्वपन्न कुमार महतो, बीपीओ सुनील कुमार, मुखिया अनील कुमार सिंह, पंचायत सेवक राधेश्याम राम, विरेंद्र कुमार सिंह, पंसस अमित सिंह, उषा देवी, पूर्व प्रमुख सीता राम पासवान, सनोज साव, शंभु मेहता, कन्हाई मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version