20 दिन से बंद है जलापूर्ति आंदोलन की चेतावनी दी
हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले 20 दिनों से जलापूर्ति बंद है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जलापूर्ति शुरू करने के लिए लोगों द्वारा लगातार कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह पर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. उक्त बातें विधायक […]
हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले 20 दिनों से जलापूर्ति बंद है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जलापूर्ति शुरू करने के लिए लोगों द्वारा लगातार कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह पर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.
उक्त बातें विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता आैर हुसैनाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष रामेश्वर राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरिहरगंज में कही. उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने में उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है. स्ट्रीट लाइट भी बेकार है. लोग रोशनी व पानी से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यदि जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सच्चिदानंद, श्रीनाथ राम, राजकुमार गौतम, भीम कुमार मौजूद थे.