तबरेज के खाता से कर ली “49774 की हुई खरीदारी

हैकरों के शिकार बने बडंडा के मो तबरेज हैदरनगर पलामू : थाना के बडंडा गांव निवासी मो तबरेज के भारतीय स्टेट बैंक हैदरनगर के खाता से 49774 रुपये की निकासी का मामला आया है. उन्होंने हैदरनगर थाना को आवेदन देकर पैसा निकालने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. मो. तबरेज ने बताया कि उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:26 AM
हैकरों के शिकार बने बडंडा के मो तबरेज
हैदरनगर पलामू : थाना के बडंडा गांव निवासी मो तबरेज के भारतीय स्टेट बैंक हैदरनगर के खाता से 49774 रुपये की निकासी का मामला आया है. उन्होंने हैदरनगर थाना को आवेदन देकर पैसा निकालने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. मो. तबरेज ने बताया कि उन्हें किसी तरह का फोन कॉल भी नहीं आया था, न ही उन्होंने किसी को कोई जानकारी ही दी है. उन्होंने बताया कि एक ही दिन उनके खाता संख्या 32718016758 से नोएडा दिल्ली में 49774 रुपये की खरीदारी की गयी है
बैंक डिटेल निकालने पर यह जानकारी उन्हें मिली. उन्होंने एसबीआइ की हैदरनगर शाखा को जानकारी देकर कहा है कि उनके खाते से इतनी बड़ी रकम कैसे और किसने निकाल लिया, जबकि उन्होंने अपने खाते की जानकारी किसी व्यक्ति को नहीं दी है, उन्होंने बैंक की गलती बताते हुए खाते की राशि वापस कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version