सेविका के विरुद्ध रिपोर्ट करेंगे : बीडीओ

बीडीओ ने मोकहर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया हैदरनगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ शफीक आलम ने प्रखंड के मोकहर कला पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों, जविप्र की दुकानों, 14वें वित्त की राशि से लगाये गये चापाकल व सोलर लाइट का निरीक्षण किया. उन्होंने नोखिला आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:02 AM
बीडीओ ने मोकहर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का
निरीक्षण किया
हैदरनगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ शफीक आलम ने प्रखंड के मोकहर कला पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों, जविप्र की दुकानों, 14वें वित्त की राशि से लगाये गये चापाकल व सोलर लाइट का निरीक्षण किया. उन्होंने नोखिला आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुखिया शफीउल्लाह खां व ग्रामीणों ने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका इंदू देवी इमामनगर बरेवा पंचायत निवासी है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्षों से आंगनबाड़ी सेविका केंद्र नहीं आती है.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आंगनबाड़ी केंद्र से किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलता है. प्रभारी सीडीपीओ श्री आलम ने कहा कि पहले भी उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने कोई जवाब देना भी उचित नहीं समझा. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को लिखा जायेगा.
श्री आलम ने पंचायत में 14वें वित्त की राशि से लगाये गये सोलर लाइट व चापाकलों का भी निरीक्षण किया. बीडीओ ने मोकहर कला के पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सचिवालय में कोई पंजी उपलब्ध नहीं रहने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर नवनिर्मित पंचायत सचिवालय में कार्यालय स्थापित करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया. निरीक्षण में विधायक प्रतिनिधि इसरार खां भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version