डीसी ने बीडीओ को चारों ओर सफाई करने का दिया निर्देश
मनिका . विधायक हरिकृष्ण सिंह व उपायुक्त लातेहार प्रमोद कुमार गुप्ता ने विधायक मद से छठ घाट में अतिरिक्त फर्श व सीढ़ी का उदघाटन शुक्रवार को नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इसके पूर्व लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि लोगों को यहां कोई कठिनाई नहीं हो, इसे लेकर छठ घाट पर अतिरिक्त फर्श सीढ़ी का निर्माण कराया गया है.
अगले वर्ष तक पूर्ण होगा सुंदरीकरण का कार्य : डीसी : उदघाटन के मौके पर उपस्थित उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि इस छठ घाट को विस्तार करते हुए सुंदरीकरण का कार्य अगले वर्ष तक कराया जायेगा. इस संबंध में उन्होंने मनिका बीडीओ कागजात व प्रस्ताव तैयार कर जिला भेजने को निर्देश दिया. मौके पर अतिथियों और जनप्रतिनिधियों ने छठ घाट पर पौधारोपण का कार्य किया. जिसमें विधायक, उपायुक्त, के अलावा जिप सदस्य महेश सिंह, बीडीओ शंकराचार्य समाद, सीओ रितेश जायशवाल, थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान, रघुपाल सिंह, ग्राम प्रधान भरत प्रसाद, पंसस गोविंद पासवान, समाजसेवी सत्यनारायण प्रसाद ने पौधारोपण किया.
दूध का नि:शुल्क वितरण
मनिका. प्रखंड कार्यालय के सामने छठ पर्व के अवसर पर शनिवार को सुधा दूध का नि:शुल्क वितरण अजय कुमार, शैलाक यादव, नीरज यादव, पंचरत्न सोनी, रजनीकांत पुरी समेत कई व्यवसाइयों द्वारा स्टॉल लगा कर किया जायेगा.
वैष्णवी वस्त्रालय के अजय कुमार ने बताया कि छठवर्तियों के लिए तीन सौ लीटर सुधा दूध का वितरण 12 बजे से नि:शुल्क किया जायेगा. दूध वितरण के मौके पर विधायक हरिकृष्ण सिंह, विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, जिप सदस्य महेश सिंह, समाजसेवी मनीष सिंह, अमरेंद्र कुमार यादव समेत कई लोग उपस्थित रहेंगे.