छठ व्रतियों ने भक्तिभाव से किया नहाय-खाय का अनुष्ठान

नहाय-खाय के साथ छठ पर्व शुरू मेदिनीनगर : नहाय-खाय अनुष्ठान के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पर्व की तैयारी में सभी लोग जुटे हैं. घाटों की सफाई का काम हो या सड़क में बने गड्ढे को भरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 5:40 AM
नहाय-खाय के साथ छठ पर्व शुरू
मेदिनीनगर : नहाय-खाय अनुष्ठान के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पर्व की तैयारी में सभी लोग जुटे हैं. घाटों की सफाई का काम हो या सड़क में बने गड्ढे को भरने का या छठ घाट पर प्रकाश की व्यवस्था करने का. इस महापर्व की तैयारी में लोग तन मन धन से सक्रिय हैं. लोगों को मानना है कि छठव्रतियों की सुविधा के लिए जो भी सेवा बन सकेगा, उसे अवश्य करना चाहिए. इसी भाव के साथ पिछले एक सप्ताह से लोग छठ पर्व की तैयारी में जुटे है.
इधर छठ व्रत करने वाले लोग छठ पूजा सामग्री की खरीदारी करने में जुटे हैं. शुक्रवार को मेदिनीनगर बाजार क्षेत्र पूजा सामग्री की दुकानों से पटा हुआ था. बाजार क्षेत्र के सभी सड़कों के किनारे पूजा सामग्री की दुकान सजी हुई थी. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग बाजार में सामान खरीदने पहुंचे थे. शहर में जाम की स्थित बन गयी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखी. इधर छठ महापर्व की तैयारी में सामाजिक संगठनों के अलावा प्रशासन व नगर पर्षद भी सक्रिय है. नगर पर्षद के सफाई कर्मी शुक्रवार को छठ घाटों की धुलाई व अन्य पहुंच मार्गों की सफाई करने में जी जान से जुटे रहे.
नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आज : मेदिनीनगर. सूर्योपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ. शहर से लेकर गांव तक छठ महापर्व की धूम है.
छठ व्रति श्रद्धा व भक्तिभाव से ओतप्रोत हो कर नहाय-खाय का अनुष्ठान संपन्न किया. सुबह में स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना करने के बाद छठव्रती, अरवा चावल, चना दाल व कद्दू की सब्जी बना कर प्रसाद ग्रहण किया. इसी के साथ छठ महापर्व शुरू हुआ.
पूरे दिन छठव्रती भगवान सूर्य की उपासना में लगे रहे. शाम को पवित्रता, शुद्धता व स्वच्छता का ख्याल रखते हुए भोजन बना कर ग्रहण किये. शनिवार को खरना अनुष्ठान होगा. इस दिन छठव्रती पूरे दिन उपवास रहेंगे. शाम में स्नान के बाद भगवान सूर्य की आराधना करेंगे और खीर बना कर स्वयं ग्रहण करेंगे और लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा. रविवार को दिन व रात छठव्रती उपवास में रहेंगे. दोपहर के बाद छठव्रती पूजा सामग्री के साथ छठ घाट पहुंचेगे और शाम मे स्नान कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे.
पूरी रात भगवान सूर्य की आराधना में व्यतीत होगा. छठ पर्व से जुड़े गीत गाये जायेंगे. भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए छठव्रती अनुनय विनय करेंगे. सोमवार की सुबह उदयगामी सूर्य के अर्घ्य के साथ इस महापर्व का समापन होगा.

Next Article

Exit mobile version