Advertisement
कुलपति को ज्ञापन सौंपा
मेदिनीनगर : अखिल पलामू छात्र संघ ने नीलांबर -पीतांबर विवि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. इस संबंध में अखिल पलामू छात्र संघ के केंद्रीय समिति ने विवि के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में संघ द्वारा विवि प्रशासन को पांच सूत्री […]
मेदिनीनगर : अखिल पलामू छात्र संघ ने नीलांबर -पीतांबर विवि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. इस संबंध में अखिल पलामू छात्र संघ के केंद्रीय समिति ने विवि के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में संघ द्वारा विवि प्रशासन को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था, जिसमें विवि की अवैध नियुक्ति रद्द करने, वरीय वेतनमान पर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने, एमबीए, एमसीए, छात्र संघ की चुनाव की अधिसूचना जारी करने, राष्ट्रीय कैलेंडर के अनुसार कॉलेजों में खेलकूद का आयोजन हो.
संघ का आरोप है कि अब इन मांगों पर विवि द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गयी. इसलिए संघ ने पुनः ज्ञापन दिया है. यदि 24 घंटे के अंदर विवि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो 10 नवंबर को विवि प्रशासन की शव यात्रा निकाली जायेगी और पुतला दहन किया जायेगा. ज्ञापन देने वालों में संघ के आरके शुक्ला , रंजीत कुमार शुक्ला , रेवती रमण शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement