घटिया निर्माण कार्य के विरोध में तालाबंदी

मेदिनीनगर : बुधवार को झारखंड छात्र मोरचा ने जनता शिवरात्रि कॉलेज में तालाबंदी कर दी. मोरचा ने आरोप लगाया है कि कालेज में जो प्रशासनिक भवन के मरम्मत का कार्य हो रहा है, उसमें काफी घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है. शिकायत करने के बाद भी अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो रही है. इसलिए मोरचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:08 AM
मेदिनीनगर : बुधवार को झारखंड छात्र मोरचा ने जनता शिवरात्रि कॉलेज में तालाबंदी कर दी. मोरचा ने आरोप लगाया है कि कालेज में जो प्रशासनिक भवन के मरम्मत का कार्य हो रहा है, उसमें काफी घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है. शिकायत करने के बाद भी अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो रही है.
इसलिए मोरचा को यह कदम उठाना पड़ा मोरचा के अध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि कॉलेज में तालाबंदी करने के बाद मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल ने विवि के कुलपति से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी दी. इस पर कुलपति ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने का भरोसा दिलाया है. इस मामले में मोरचा अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा यदि इस मामले में अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गयी, तो मोरचा आंदोलन की रणनीति तय करेगा. किसी भी कीमत पर छात्र हितों की अनदेखी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
झारखंड छात्र मोरचा लगातार छात्र हितों को लेकर कार्य कर रहा है. छात्रों के लिए भवन बन रहा और उसमें व्यापक पैमाने पर धांधली हो रही है. ऐसे सवालों को लेकर मोरचा लगातार आवाज उठाने का काम करेगा. आंदोलन में मोरचा के विवि के सचिव प्रभाकर मिश्रा, प्रतीक सिंह, भोला, कमलेश मेहता , चंदन सिंह, नन्हे सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version