पीएम का साहसिक कदम : वीडी राम

500, 1000 रुपये के नोट की वैधता को रद्द करने का मामला मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम ने 500 , 1000 के नोट को बंद करने के फैसला को साहसिक कदम बताया है. सांसद श्री राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन, आतंक और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो जंग जारी रखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:08 AM
500, 1000 रुपये के नोट की वैधता को रद्द करने का मामला
मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम ने 500 , 1000 के नोट को बंद करने के फैसला को साहसिक कदम बताया है. सांसद श्री राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन, आतंक और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो जंग जारी रखी है, उसमें यह अभूतपूर्व फैसला है. प्रधानमंत्री के इस फैसले से आमजन खुश है.
साथ ही इस फैसले से वैसे तत्व, जो समाज और राष्ट्र विरोधी कार्य में लगे थे, उन्हें करारा झटका लगेगा. सांसद श्री राम ने कहा कि लेवी वसूल कर नक्सली अपनी आर्थिक शक्ति को मजबूत कर रहे थे. इस फैसले से संगठन के आर्थिक स्रोत पर चोट पड़ेगी, वैसे लोगों के पास अब पैसे धरे के धरे रह जायेंगे. सांसद श्री राम ने कहा कि काला धन देश के विकास में सबसे बड़ा बाधा है. कालाधन जमा करने वाले देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था के समानांतर व्यवस्था खड़ी करने का प्रयास कर रहे थे.
लेकिन प्रधानमंत्री ने फैसला लेकर यह साफ कर दिया कि काला धन, आतंक, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में कड़े निर्णय लेने से भी सरकार पीछे हटने वाली नहीं है. सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. सांसद ने कहा कि पहले पाकिस्तान और उसके बाद कालाधन के खिलाफ जो सर्जिकल स्ट्राइक हुआ, उससे देश की जनता खुश है और लगातार देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version