समाज के हर वर्ग का होगा विकास
101 महिलाअों के बीच नि:शुल्क कनेक्शन पांडू : गुरुवार को पांडू के कल्याण उच्च विद्यालय के मैदान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस का वितरण किया गया. इसकी अध्यक्षता भाजपा के पांडू मंडल अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह व संचालन भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पलामू […]
101 महिलाअों के बीच नि:शुल्क कनेक्शन
पांडू : गुरुवार को पांडू के कल्याण उच्च विद्यालय के मैदान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस का वितरण किया गया. इसकी अध्यक्षता भाजपा के पांडू मंडल अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह व संचालन भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पलामू सांसद वीडी राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर क्षेत्र के पंजीकृत 101 महिलाओं के बीच निःशुल्क गैस वितरण किया गया. आयोजित समारोह में सांसद श्री राम ने कहा कि सभी बीपीएल महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस का कनेक्शन दिया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जंगल से जलावन लाने में काफी परेशानी होती थी, जिसे लेकर देश की मोदी सरकार ने यह उज्ज्वला योजना चलाने का कार्य किया है, ताकि बेटी बहनों की यह समस्या दूर हो सके. राज्य की रघुवर सरकार समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है. विकास अब नजर आ रहा है.
उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में मार्च 2016 तक 17 सिंचाई योजनाएं स्वीकृत होंगी व कार्य प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर भाया बेलहारा मुख्य पथ कार्य धीमी गति से चल रहा है. इसका क्या कारण है. इसकी जानकारी वह संवेदक व विभागीय अभियंता से लेंगे. साथ ही कार्य ससमय पूरा हो. इसका प्रयास करेंगे. सांसद श्री राम ने कहा कि पांडू क्षेत्र के बहु प्रतिक्षित बाघामाड़ा में बियर बांध या पुल का निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलायी जायेगी, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगे हैं.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, विभाकर नारायण पांडेय, मंडल अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर भाजपा नेता शंभुशरण सिंह, सीएस दुबे, पूर्व प्रमुख अनूप गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय गुप्ता, रामपुकार सिंह, मुखिया अरविंद सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, इंडेन गैस के अजय साहु, बैजनाथ सिंह, डॉ हीरालाल कश्यप सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.