पारा शिक्षकों की हड़ताल समाप्त
रांची : पारा शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. शिक्षा सचिव से वार्ता के बाद झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताली पारा शिक्षक शनिवार से विद्यालय लौट जायेंगे. अध्यक्ष ने बताया कि वार्ता में पारा […]
रांची : पारा शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. शिक्षा सचिव से वार्ता के बाद झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताली पारा शिक्षक शनिवार से विद्यालय लौट जायेंगे.
अध्यक्ष ने बताया कि वार्ता में पारा शिक्षकों के मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी, हड़ताली पारा शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं करने, हड़ताल अविधि के मानदेय भगुतान करने, अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षत कराने, पारा शिक्षकों को वेतनमान व अन्य सुविधा देने के लिए कमेटी बनाने, शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित 50 फीसदी पद के अलावा उच्च मेधाअंक वाले पारा शिक्षकों की नियुक्ति पर सहमति बनी. उल्लेखनीय है कि राज्य के पारा शिक्षक 17 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. पारा शिक्षक 20 अक्तूबर से आठ नवंबर तक राजधानी में घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत जमे हुए थे. सरकार ने पारा शिक्षकों को 25 अक्तूबर तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया था.
इस दौरान काम पर नहीं लौटने वाले पारा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. वार्ता में स्कूली शिक्षा सचिव आराधना पटनायक, झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक मुकेश कुमार, झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की ओर से संघ के अध्यक्ष संजय कुमार दूबे, संरक्षक विक्रांत ज्योति, नारायण महतो, विजय पांडेय, अली रजा खान, अजीत सिन्हा, अर्जुन साय शामिल थे.