1.12 लाख नकद के साथ एक गिरफ्तार
मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का उदभेदन किया है. इस मामले में चोरी के एक लाख 12 हजार रुपये नकद बरामद किये गये है. चोरी की घटना में शामिल एक चोर को भी पकड़ा गया है. पकड़ा गया चोर अजय राम उर्फ बानंरा डोम शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली का […]
मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का उदभेदन किया है. इस मामले में चोरी के एक लाख 12 हजार रुपये नकद बरामद किये गये है. चोरी की घटना में शामिल एक चोर को भी पकड़ा गया है.
पकड़ा गया चोर अजय राम उर्फ बानंरा डोम शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली का रहने वाला है. सोमवार को शहर थाना में पुलिस निरीक्षक जेपी सिंह व थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने इस मामले में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि छह नवंबर को छठ पूजा की रात में न्यू मोती मिष्ठान भंडार के अजय गुप्ता के घर चोरी हुई थी. अजय गुप्ता का पूरा परिवार शहर में ही एक रिश्तेदार के घर छठ पूजा में गये थे. घर को सुना पा कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने इस मामले के उदभेदन के लिए शहर थाना प्रभारी संजय मालवीय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने इस पूरे मामले का उदभेदन किया.
इस मामले में पकड़ा गया चोर अजय राम को 13 नवंबर की शाम महिंद्रा आर्केड से गिरफ्तार किया. पुलिस के समक्ष उसने कबूल किया कि अजय गुप्ता के घर हुई चोरी की घटना में वह शामिल था. पुलिस ने उसके निशानदेही पर एक लाख 12 हजार रुपये के साथ-साथ सोने व चांदी के जेवर बरामद किये गये. पैसे व जेवर नावाहाता के सिंघानिया गली में एक झाड़ी में छुपा कर रखा गया था. अजय राम ने घटना में शामिल तीन अपराधियों के नाम भी बताये है. फिलहाल उन नामों को पुलिस ने गोपनीय रखा है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. उदभेदन टीम ने शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, सदर थाना प्रभारी राणाजंग बहादुर सिंह, गणेश चौधरी, इसरार अहमद, उपेंद्र राय, संदेश पाल, तिलेश्वर महतो, मुकेश सिंह शामिल थे.