लापरवाह चिकित्सक पर होगी कार्रवाई : सीएस

प्रखंड सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में जांच करने पहुंचे सीएस बरवाडीह : प्रखंड सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में जांच करने पहुंचे सीएस डॉ राजेश्वर सिंह ने बरवाडीह के लापरवाह व गायब रहनेवाले चिकित्सक पर कार्रवाई करने के संकेत दिये है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में कार्यरत डॉ एसके सुबोध, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 8:18 AM
प्रखंड सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में जांच करने पहुंचे सीएस
बरवाडीह : प्रखंड सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में जांच करने पहुंचे सीएस डॉ राजेश्वर सिंह ने बरवाडीह के लापरवाह व गायब रहनेवाले चिकित्सक पर कार्रवाई करने के संकेत दिये है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में कार्यरत डॉ एसके सुबोध, डॉ शिशिर विनायक व डॉ विनोद सुरीन तीनों चिकित्सक मंगलवार को मुख्यालय से गायब थे. बरवाडीह चिकित्सालय के ओपीडी खुलने के बाद भी चिकित्सक के नहीं पहुंचने पर एनजीओ के चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार द्वारा मरीजों का इलाज किया गया.
बरवाडीह चिकित्सालय से हमेशा चिकित्सक के गायब रहने व मंगलवार को चिकित्सक के नही रहने पर मरीजों ने स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा भी किया था. चिकित्सक की अनुपस्थिति पर लातेहार के सीएस डॉ राजेश्वर सिंह बुधवार को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डॉ शिशिर विनायक ही उपस्थित थे, जबकि चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके सुबोध व डॉ विनोद सुरीन अनुपस्थित थे.यहां तक की फोन लगाने पर भी उनका मोबाइल ऑफ बताया गया. निरीक्षण करने पहुंचे सीएस ने चिकित्सक की इस मनमानी व लापरवाही पर कार्रवाई करने के संकेत दिये है. इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान सभी कर्मियों को फटकार भी लगायी.