मामले का 48 घंटे में उदभेदन करें
दोपहर तक सभी दुकानें बंद रही मेदिनीनगर : झामुमो छात्र मोरचा के नीलांबर-पीतांबर विवि संघ के अध्यक्ष चंदन सिंह के अपहरण के विरोध में आहूत पलामू बंद का मेदिनीनगर में व्यापक असर देखा गया. दोपहर तक दुकानें बंद रहीं. बंद के समर्थन में सर्वदलीय छात्र मोरचा के सदस्य सड़क पर उतरे. शहर के छहमुहान, बीसफुटा, […]
दोपहर तक सभी
दुकानें बंद रही
मेदिनीनगर : झामुमो छात्र मोरचा के नीलांबर-पीतांबर विवि संघ के अध्यक्ष चंदन सिंह के अपहरण के विरोध में आहूत पलामू बंद का मेदिनीनगर में व्यापक असर देखा गया. दोपहर तक दुकानें बंद रहीं. बंद के समर्थन में सर्वदलीय छात्र मोरचा के सदस्य सड़क पर उतरे. शहर के छहमुहान, बीसफुटा, रेड़मा चौक, बैरिया व सदीक मंजिल चौक पर सड़क को जाम कर दिया गया था.
बंद समर्थकों ने कई जगहों पर प्रदर्शन भी किया. बंद के दौरान पुलिस भी सक्रिय थी. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलनकारियों से कहा कि पुलिस छात्र नेता अपहरण के मामले में सक्रियता के साथ जांच कर रही है. छात्र नेता की सकुशल वापसी हो, इसके लिए पुलिस काम कर रही है. आंदोलनकारियों ने कहा कि 48 घंटे के अंदर उन लोगों को परिणाम चाहिए. डीएसपी श्री रवि ने कहा कि अब तक के अनुसंधान में जो बातें उभर कर सामने आयी है, उसके मुताबिक यह मामला कहीं भी गैंगवार का नहीं है. यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है.
जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. इसके पूर्व, बंद को लेकर बुधवार को सुबह से ही सर्वदलीय छात्र संघर्ष मोरचा के लोग सड़क पर उतर गये थे. जगह जगह वाहन रोक कर जाम किया गया था. बाजार की दुकानें बंद करा दी गयी. बंद को सफल बनाने में वाइजेकेएसएफ के सोनल, प्रिंस सिंह, अविनाश गिरी, राहुल मिश्रा, सतीश साह, झारखंड छात्र मोरचा के राहित सिंह, मुन्ना सिंह, कमलेश पांडेय, अरविंद दुबे, यशराज गुप्ता, कुंदन कुमार, काजु तिवारी, मणिकांत सिंह, सौरभ पांडेय, नवजवान संघर्ष छात्र मेारचा के प्रकाश राय सहित कई लोग सक्रिय थे. बंद के दौरान सदर अंचल पदाधिकारी शिव शंकर पांडेय, थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, यातायात प्रभारी अरविंद सिंह ने शांति व्यवस्था बनाये रखने में मुख्य भूमिका निभायी.
बंद से अलग रही अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बंद से खुद को अलग रखा. परिषद के संयोजक धर्मेंद्र ने कहा कि बुधवार की बंद से परिषद अलग थी.
क्या है मामला
झामुमो छात्र मोरचा के नीलांबर-पीतांबर विवि के अध्यक्ष चंदन सिंह का अपहरण 11 नवंबर को हो गया था. 11 नवंबर की रात चंदन मेदिनीनगर के बैरिया की हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने आवास पर थे. इसी दौरान कुछ लोग बुलाने गये थे. वह आवाज सुन कर निकले. इसके बाद से वे गायब हैं. उसके परिजनों ने अपहरण के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अभी तक चंदन का कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले को लेकर सर्वदलीय छात्र संघर्ष मोरचा ने बुधवार को पलामू बंद बुलाया था. बंद के दौरान निजी विद्यालय भी बंद रहे. पेट्रोल पंप भी बंद रहे.