डाककर्मियों की हड़ताल का दूसरा दिन
मेदिनीनगर : डाककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. पलामू प्रमंडल के सभी डाक घरों में गुरुवार को भी ताला लटका रहा. डाककर्मी प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर धरना पर बैठे थे. धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बाद भी सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं हुई, तो डाककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो जायेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गणोश मेहता ने की.
उन्होंने कहा कि उनकी सभी मांगे जायज है, सरकार कर्मियों की मांग को पूरा करने की दिशा में गंभीर हो. रमेश तिवारी ने कहा कि सरकार एक जनवरी 2014 से वेतन पुनरीक्षण कर लागू करे. उमाशंकर शर्मा भट्ट ने कहा कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को सुविधाओं से वंचित कर दिया है. नयी पेंशन योजना को लागू कर सरकार कर्मचारियों के बुढ़ापे को अंधकारमय बना दिया है.
इस मौके पर सर्किल पदाधिकारी वीरेंद्र राम, रूपेश वर्मा, डाकपाल रमेश कुमार शरण अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के गिरिवर राम, राजीव रंजन पांडेय, सुबल प्रसाद, शिवकुमार साह, इंद्रेश्वर उपाध्याय, युगेश्वर ठाकुर, अमित पांडेय, दारोगा सिंह, सुभाष पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.