नगर परिषद को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प

विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की हुई मासिक समीक्षा बैठक सर्वसमति से अध्यक्ष प्रतिनिधि को बोर्ड सदस्य मनोनीत किया गया विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर ने किया. बैठक में नप प्रतिनिधियों ने नगर परिषद क्षेत्र को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:10 AM
विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की हुई मासिक समीक्षा बैठक
सर्वसमति से अध्यक्ष प्रतिनिधि को बोर्ड सदस्य मनोनीत किया गया
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर ने किया. बैठक में नप प्रतिनिधियों ने नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त कराने का संकल्प दोहराया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय निर्माण योजना की गति को और तेज करने का निर्णय लिया गया.
बोर्ड बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी को बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया. सदस्यों के अनुसार नइमुद्दीन अंसारी के मनोनयन से अब नप बोर्ड का और भी बेहतर तरीके से संचालन हो सकेगा. बैठक में अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कहा कि नगर परिषद के विकास के लिए हर सकारात्मक कदम उठाया जा रहा है.
क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा. नगर परिषद क्षेत्र के पूर्ण विकास के लिए हम सब संकल्पित है. उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास तभी संभव है, जब सारे लोग एकता के साथ समन्वय बनाते हुए आगे आयेंगे. बैठक में सिटी मैनेजर अफाक अहमद, नगर प्रबंधक निखिल किरण, पार्षद किरण देवी, हीरा देवी, मुन्नी देवी, नाजमुद्दीन नूरी, दिनेश शुक्ला, अजय कुमार रवि, तारा देवी, बबिता देवी, रंजीता देवी, कामता प्रसाद, पूनम देवी, सुनील कुमार चौधरी, मजमुद्दीन अंसारी सहित कई नप अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version