सभी प्रत्याशियों की घोषणा 25 को

मेदिनीनगर : छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआइ सक्रिय हो गया है. मंगलवार को जीएलए कॉलेज परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चुनाव प्रभारी अभिषेक तिवारी ने की. बैठक में जिला इकाई व कालेज कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर चुनाव प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि एनएसयूआइ छात्र संघ के चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:12 AM
मेदिनीनगर : छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआइ सक्रिय हो गया है. मंगलवार को जीएलए कॉलेज परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चुनाव प्रभारी अभिषेक तिवारी ने की.
बैठक में जिला इकाई व कालेज कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर चुनाव प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि एनएसयूआइ छात्र संघ के चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव में विवि का प्रशासनिक भवन का निर्माण, कॉलेजों में आधारभूत संरचना का अभाव, बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाना चुनावी मुद्दा रहेगा. जीएलए कॉलेज बीएड, बीसीए, एमसीए, महिला कॉलेज में बीसीए व एमए की पढ़ाई शुरू कराने में संगठन के ही संघर्ष का प्रतिफल रहा है. इन उपलब्धियों को भी बताया जायेगा.
श्री तिवारी ने कहा कि 25 नवंबर को सभी प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी जायेगी मौके पर महासचिव देवान शुक्ला, रंजन सिंह, मुन्ना खान, प्रकाश सिंह, प्रकाश दुबे, तृप्ति कुमारी, अभय तिग्गा, चंदन सिंह, आलम, नितेश पासवान, अमित कुमार, राहुल दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version