25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद तक पहुंचायें अनाज

1100 जनवितरण प्रणाली की दुकानों में इ-पॉश मशीन काम करना शुरू कर दिया है 900 ऑनलाइन तथा 200 ऑफलाइन मशीनें काम कर रही हैं मेदिनीनगर : गुरुवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने आपूर्ति व राज्य खाद्य निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जिले में संचालित हो […]

1100 जनवितरण प्रणाली की दुकानों में इ-पॉश मशीन काम करना शुरू कर दिया है
900 ऑनलाइन तथा 200 ऑफलाइन मशीनें काम कर रही हैं
मेदिनीनगर : गुरुवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने आपूर्ति व राज्य खाद्य निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जिले में संचालित हो रही पीडीएस दुकानों से हो रहे अनाज वितरण की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि पलामू में 1100 जनवितरण प्रणाली की दुकानों में इ-पॉश मशीन काम करना शुरू कर दिया है.
इसमें में 900 ऑनलाइन तथा 200 ऑफलाइन मशीनें काम कर रही हैं. बताया गया कि ऑफ लाइन मशीन वाले डीलरों को प्रत्येक माह के 30 तारीख तक अनाज वितरण की रिपोर्ट हर हाल में ऑनलाइन हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है. बताया गया है कि ऑफलाइन वाले डीलर माह के एक से चार तारीख तक डाउनलोड करेंगे. बैठक में विश्रामपुर व मोहम्मदगंज प्रखंड में राज्य खाद्य निगम के गोदाम में सहायक गोदाम प्रबंधक की कमी की चर्चा की गयी. इसे देखते व विश्रामपुर व मोम्मदगंज में यह प्रभार प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया. इसके अलावा पांडू प्रखंड में एमओ को एजीएम का प्रभार दिया गया.
बैठक में डीसी ने कहा कि जरूरतमंदों को अनाज मिले. कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए इ-पॉश मशीन की व्यवस्था की गयी है. इसलिए जहां कहीं भी इ-पॉस मशीन में कोई गड़बड़ी आये, तो उसे तत्काल ठीक कराया जाये. इस मामले में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
साथ ही पंचायत प्रतिनिधि अपने मौजूदगी में अनाज का वितरण कराना सुनिश्चित करें, ताकि सभी राशन कार्डधारियों को समय पर निर्धारित मात्रा में अनाज मिल सके. बैठक में हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र में संवेदक द्वारा तीन वाहनों से डोर टू स्टेप डिलेवरी कराने का मामला सामने आया.इस मामले में उपायुक्त ने एसडीओ को जांच का रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
डीसी ने कहा कि प्रखंड के गोदाम से पीडीएस दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाना संवेदक की जिम्मेवारी है. बैठक में डीसी ने धान अधिप्राप्ति के तैयारियों की भी जानकारी ली. बैठक में शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग आदि विभागों की कार्यों की समीक्षा की गयी और आवश्यक निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि निगरानी समिति भी सक्रियता के साथ करें. समिति के लोग यह न समझे कि मशीन की व्यवस्था हो गयी है, तो उनकी जिम्मेवारी कम हो गयी है. बल्कि व्यवस्था को दुरुस्त करने में सबकी सहभागिता आवश्यक है. इसे सक्रियता के साथ निभाये. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय, छतरपुर एसडीओ राजेश प्रजापति सहित कई पदाधिकारीमौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें