हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
चोरी के रुपये भी बरामद मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने चोरी का रुपया बरामद करते हुए हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी कृष्णा साव रजवाडीह, विक्की कुमार सेमरटांड़ व विकास कुमार यादव नावा कसमार का रहने वाला है. इन तीनों के खिलाफ शहर थाना में पीड़ित महिला के पति […]
चोरी के रुपये भी बरामद
मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने चोरी का रुपया बरामद करते हुए हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी कृष्णा साव रजवाडीह, विक्की कुमार सेमरटांड़ व विकास कुमार यादव नावा कसमार का रहने वाला है.
इन तीनों के खिलाफ शहर थाना में पीड़ित महिला के पति शक्ति राज सिंह ने चोरी का मामला दर्ज कराया है. वहीं सहायक अवर निरीक्षक ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि बुधवार को शिवाजी मैदान स्थित टैक्सी स्टैंड के पास जीप पर एक महिला बैठी हुई थी. इन तीनों अपराधियों ने मौका पाकर उसका बैग लेकर भागने लगे. महिला ने शोर मचायी.
उसी वक्त पुलिस गश्ती दल वहां पहुंची. पुलिस ने बैग लेकर भाग रहे तीनों अपराधियों को चित्रगुप्त मंदिर नावाटोली के पास खदेड़ कर पकड़ा. तलाशी के दौरान विक्की कुमार के पास महिला से छीने गये बैग से 17 हजार रुपये नकद, एसबीआइ का दो पासबुक, मोबाइल, सर्टिफिकेट बरामद किया गया. वहीं अपराधी कृष्णा साव के पास से 315 बोर का देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. थाना प्रभारी श्री मालवीय ने बताया कि छोटी बड़ी घटनाओं के प्रति पुलिस संवेदनशील है.