विपक्षी पार्टियों ने मशाल जुलूस निकाला

बरवाडीह : सीएनटी एवं एसपीटी संशोधन विधेयक पास होने के विरोध में विपक्षी पार्टियों द्वारा 25 को आहूत झारखंड बंद की सफलता के लिए मशाल जुलूस निकाला गया. गुरुवार की शाम राजद, कांग्रेस, माले,जेवीएम, झामुमो सदस्यों ने मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस बरवाडीह मिडिल स्कूल परिसर से निकल कर नगर भ्रमण किया. मशाल जुलूस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 12:59 AM
बरवाडीह : सीएनटी एवं एसपीटी संशोधन विधेयक पास होने के विरोध में विपक्षी पार्टियों द्वारा 25 को आहूत झारखंड बंद की सफलता के लिए मशाल जुलूस निकाला गया.
गुरुवार की शाम राजद, कांग्रेस, माले,जेवीएम, झामुमो सदस्यों ने मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस बरवाडीह मिडिल स्कूल परिसर से निकल कर नगर भ्रमण किया. मशाल जुलूस में शामिल लोग रघुवर हटाओ झारखंड बचाओ समेत प्रदेश सरकार के विरोध में कई नारे लगाते हुए आंबेडकर चौक पहुंचे. वहां सभा का आयोजन किया गया जिसमें सरकार के विरोध में 25 नवंबर को आहूत बंद को सफल बनाने की अपील की गयी.
मौके पर राजद के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम अंसारी, सुरेश मिश्रा, रवींद्र राम, तेतर यादव, माले के कन्हाई सिंह, कमलेश सिंह, मंजू देवी, कांग्रेस से गोपाल राजवंशी, जेवीएम के नंदलाल प्रसाद, जेएमएम के जयनाथ सिंह आदि मौजूद थे.