माओवादियों के कैंप तक पहुंच रही सीआरपीएफ
रांची : सीआरपीएफ के डीजी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि लातेहार में छह नक्सलियों के मारे जाने से माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. सीआरपीएफ के जवान झारखंड पुलिस के साथ नक्सलियों के ठिकानों पर लगातार अभियान चला रहे हैं. धुर्वा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए श्री प्रसाद ने […]
रांची : सीआरपीएफ के डीजी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि लातेहार में छह नक्सलियों के मारे जाने से माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. सीआरपीएफ के जवान झारखंड पुलिस के साथ नक्सलियों के ठिकानों पर लगातार अभियान चला रहे हैं. धुर्वा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में हम लगातार मजबूत हो रहे हैं.
पिछले छह माह में सीआरपीएफ व पुलिस के जवान चार बार माओवादियों के कैंप तक पहुंचे, जिसके बाद मुठभेड़ हुई. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल करमडीह जंगल का निरीक्षण किया. जवान विपरित परिस्थिति में थे. खुले में थे और नक्सली जंगल में. इसके बाद भी फोर्स ने मुकाबला किया और छह नक्सलियों को मार गिराया. नोटबंदी के आदेश के बाद नक्सलियों द्वारा लेवी के रूप में वसूले गये रुपये को ग्रामीणों के खाते में डालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने गांवों में पोस्टर चिपका कर ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वह नक्सलियों को इस काम में मदद नहीं करें.
अब तक 12 बार बूढ़ापहाड़ पर ऑपरेशन
बूढ़ापहाड़ पर बड़े नक्सली नेता लगातार जमे हुए हैं. पुलिस उन तक क्यों नहीं पहुंच पाती, इस सवाल के जवाब में सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटकर ने कहा कि इस साल अब तक 12 बार सीआरपीएफ और पुलिस के जवान बूढ़ापहाड़ पर पहुंचे और पिछले छह माह में 10 बार हम लगातार उनके कैंप तक पहुंचे.
पुरस्कृत होंगेअधिकारी व जवान
सीआरपीएफ डीजी ने पत्रकारों को बताया कि 23 नवंबर को अभियान में शामिल सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए आइजी के स्तर से अनुशंसा की जायेगी.