किसान पुत्र की गोली मार कर हत्या
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापामारी: एसडीपीओ हैदरनगर पलामू : थाना के बिंदु बिगहा गांव निवासी सुशील कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जबकि मजदूर उमेश पासवान को लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया. हुसैनाबाद के एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि उमेश […]
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापामारी: एसडीपीओ
हैदरनगर
पलामू : थाना के बिंदु बिगहा गांव निवासी सुशील कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जबकि मजदूर उमेश पासवान को लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया. हुसैनाबाद के एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि उमेश पासवान खेत में लगी धान की फसल काट रहा था.
कुछ लोग वहां पहुंच कर उसके साथ मारपीट की. सुशील कुमार सिंह को पहुंचने पर उसे गोली मार दी. ग्रामीणों ने घायल अवस्था में सुशील सिंह व उमेश पासवान को हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. एंबुलेंस नहीं होने की वजह से ग्रामीणों ने हैदरनगर पीएचसी में जमकर बवाल काटा. थाना पुलिस ने थाना के वाहन से सुशील सिंह को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. जबकि उमेश पासवान समाचार लिखे जाने तक अचेत है.
थाना प्रभारी सदल बल अस्पताल व घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दिये हैं. एसडीपीओ श्री महतो ने बताया कि जिस भूमि पर धान काटने को लेकर गोली चली है, उक्त भूमि पर पहले से ही टाइटल केस चल रहा है. उस भूमि पर घारा 144 भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या व मारपीट के आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापामारी कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है.