मुख्यमंत्री 27 को पलामू में

मेदिनीनगर. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास 27 नवंबर को पलामू सड़क निर्माण की कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम श्री दास शिलान्यास के बाद चियांकी हवाई अड्डे के मैदान में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे. भाजपा के जिला प्रवक्ता शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 7:41 AM
मेदिनीनगर. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास 27 नवंबर को पलामू सड़क निर्माण की कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम श्री दास शिलान्यास के बाद चियांकी हवाई अड्डे के मैदान में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे. भाजपा के जिला प्रवक्ता शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है.
गुरुवार को इसके लेकर पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष नरेद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला पदधारियों की बैठक हुई. बैठक में सीएम के कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि मुख्यमंत्री का स्वागत परंपरागत तरीके से किया जायेगा .बैठक में कहा गया की मुख्यमंत्री श्री दास के नेतृत्व मे राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. सीएनटी -एसपीटी संशोधन बिल को सदन में पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएम को बधाई दी गयी. बैठक में बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष विपीन बिहारी सिंह, शिवदीप सिंह, अरविंद सिंह, अजय राम, सीताराम दुबे, उपेंद्र सिंह, विजयानंद पाठक, रीना किशोर, बसंती दुबे सहित अन्य लोग मौजूद थे .

Next Article

Exit mobile version