डायन बिसाही मामले में एक की हत्या
नौडीहा. नौडीहा थाना क्षेत्र के हरैया गांव के राजो देवी को टांगी से वार कर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या डायन बिसाही मामले में की गयी है. उसके पति शुकन भुइयां ने गांव के ही उदीत भुइयां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हत्या का आरोप लगाते हुए कहा […]
नौडीहा. नौडीहा थाना क्षेत्र के हरैया गांव के राजो देवी को टांगी से वार कर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या डायन बिसाही मामले में की गयी है. उसके पति शुकन भुइयां ने गांव के ही उदीत भुइयां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे डायन कह कर प्रताड़ित किया जाता था. थाना प्रभारी दयानंद साह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है. मामला दर्ज कर लिया गया है.