विपक्ष का लोकतंत्र पर से विश्वास हटा : ज्योतिरीश्वर

मेदिनीनगर. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ने कहा है कि सीएनटी -एसपीटी में संशोधन विधेयक पारित होने से राज्य में विश्वास के साथ विकास का माहौल तैयार होगा. क्योंकि विधेयक में संशोधन राज्यहित में है. इस बात को झारखंड के आमजन भी भलीभांति समझ रहे हैं. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 7:42 AM
मेदिनीनगर. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ने कहा है कि सीएनटी -एसपीटी में संशोधन विधेयक पारित होने से राज्य में विश्वास के साथ विकास का माहौल तैयार होगा. क्योंकि विधेयक में संशोधन राज्यहित में है. इस बात को झारखंड के आमजन भी भलीभांति समझ रहे हैं. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि इस दौरान राज्य के विपक्षी दलों का जो रवैया रहा, उससे एक बात साफ हो गया है कि विपक्ष का लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा. विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है. सदन चर्चा के लिए होता है न कि हंगामा करने के लिए. लेकिन कल चर्चा के दौरान जिस तरह सरकार के बार-बार आग्रह के बाद भी विपक्ष चर्चा के लिए तैयार नहीं हुआ और सदन के अंदर जो कुछ किया, उससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है, जिसे विपक्षी दल के लोग राज्य के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बता रहे हैं.
उस पर चर्चा तक नहीं कर सके. लोकतंत्र में विरोध का भरपूर स्थान है. लेकिन सरकार के किसी भी काम का विरोध सिर्फ विपक्षी दल के लोग इसलिए करे की वह विपक्ष में है और उनका काम सिर्फ और सिर्फ सरकार का विरोध करना ही है , तो कैसे होगा ? जबकि सत्ता में रहते पूर्व की सरकारों ने भी इस ऐक्ट में संशोधन को आवश्यक माना था , मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की पर विपक्ष में बैचैनी इस बात को लेकर है कि इसका श्रेय रघुवर सरकार को मिल रहा है. राज्य सरकार झारखंड के समेकित विकास के लिएकृतसंकल्पित है.

Next Article

Exit mobile version