17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिसंबर तक टाउनलीज समस्या का करेंगे हल

पथ निर्माण विभाग की 4000 करोड़ की योजनाओं का अॉनलाइन शिलान्यास व उदघाटन, सीएम ने कहा मेदिनीनगर : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खासमहाल भूमि के नवीकरण को लेकर जो समस्या है, उसे दूर करने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहरायी है. रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री श्री दास पलामू में थे. मेदिनीनगर के चियांकी […]

पथ निर्माण विभाग की 4000 करोड़ की योजनाओं का अॉनलाइन शिलान्यास व उदघाटन, सीएम ने कहा
मेदिनीनगर : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खासमहाल भूमि के नवीकरण को लेकर जो समस्या है, उसे दूर करने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहरायी है. रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री श्री दास पलामू में थे. मेदिनीनगर के चियांकी हवाईअड्डा मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री दास ने इस समस्या को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जनता को राहत मिले, इस बात का पूरा ध्यान रखा जायेगा. इसे लेकर वित्त सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है. 15 दिसंबर तक इस समस्या का निदान हो जायेगा. मालूम हो कि पलामू में टॉउनलीज नवीकरण का मामला पिछले कई वर्ष से लंबित पड़ा हुआ है. सीएम ने कहा कि झारखंड की जनता तीव्र विकास के लिए व्याकुल है सरकार विकास कार्य करने में जुटी है. सबको शुद्ध पेयजल मिले, यह उनकी प्राथमिकता है.
55 पथ और 13 पुल का शिलान्यास िकया गया
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मेदिनीनगर में चार हजार करोड़ की लागत से बननेवाले 55 पथ, 13 पुल का शिलान्यास व 25 पथ व 45 पुल का उदघाटन किया.
सरकार के कार्य से घबरा गये विरोधी : चंद्रवंशी
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रघुवर सरकार के कामकाज से विरोधी बेचैनी में है. क्योंकि इस सरकार ने सभी मामलों का हल कर दिया है़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर सीएम ने बता दिया कि वह झारखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पलामू सहित दुमका व हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी. दिसंबर माह में इसका शिलान्यास होगा.
बदली है राज्य की नकारात्मक छवि : वीडी राम
सांसद वीडी राम ने कहा कि राज्य में विकास का माहौल तैयार हुआ है. पूर्व में जो नकारात्मक छवि बनी थी, वह दूर हुई है. राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास नजर आ रहा है. सांसद श्री राम चियांकी हवाई अड्डे के मैदान में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. सांसद श्री राम ने कहा विश्व बैंक में भी राज्य की पहचान बनी है. विकास के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते राज्यों में झारखंड भी एक है़ जो इलाके विकास से उपेक्षित थे, उन इलाके में भी विकास की रोशनी पहुंचायी जा रही है. केंद्र व राज्य सरकार की सक्रियता से विकास हो रहा है. उन्होंने गढ़वा बाइपास रोड की समस्या पर भी चर्चा की. पलामू संसदीय क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के बारे में कहा़
सामाजिक दायित्व भी निभायें संवेदक : सीएस
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने संवेदकों से सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की. चियांकी हवाई अड्डा के मैदान में शिलान्यास सह उदघाटन समारोह में मुख्य सचिव ने कहा, गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. जो भी संवेदक हैं, वह कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखें.
मुख्यमंत्री रघुवर दास का यह स्पष्ट निर्देश है कि गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसमें जो दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. जो भी सड़कें बन रही है, उसके प्राक्कलन में संवेदकों का प्रेाफिट जुड़ा रहता है. इसलिए संवेदकों को भी चाहिए कि उनका जिस इलाके में काम चल रहा है, उसकी परिधि में आनेवाले एक दो गांवों को खुले में शौच से मुक्त बनाने का कार्य करें. साथ ही सरकारी स्कूलों को भी मॉडल बनाने की दिशा में योगदान दें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के प्रति पूरी निष्ठा से काम कर रही है़ लोगों को भी इसमें योगदान देना चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें