बेटियों को जागरूक करें. : किसलय

मेदिनीनगर : 11 नवंबर से पलामू में मां भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा शुरू की गयी बेटी बचाओ पदयात्रा सोमवार को संपन्न हो गयी. पदयात्रा के समापन समारोह मेदिनीनगर के जिला स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया. बेटी बचाओ पदयात्रा 18 दिनों तक चली. इस दौरान पदयात्रा के संयोजक किसलय तिवारी अलक्षेंद्र के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:11 AM
मेदिनीनगर : 11 नवंबर से पलामू में मां भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा शुरू की गयी बेटी बचाओ पदयात्रा सोमवार को संपन्न हो गयी. पदयात्रा के समापन समारोह मेदिनीनगर के जिला स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया. बेटी बचाओ पदयात्रा 18 दिनों तक चली. इस दौरान पदयात्रा के संयोजक किसलय तिवारी अलक्षेंद्र के नेतृत्व में करीब 400 किलोमीटर की पदयात्रा की गयी.
इस दौरान पलामू के विभिन्न प्रखंडों में सभा की गयी. कन्यापूजन भी हुआ. समापन समारोह मे पदयात्रा के संयोजक किसलय अलक्षेंद्र ने इस यात्रा के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि 18 दिनों पदयात्रा में कई अनुभव हुआ. कई जगहों पर तो ऐसा भी हुआ कि जब आक्रोश में लोगों ने यहां तक कहा कि बेटी बचाने वाले लोग गांव में आ गये हैं. इसके बाद भी हिम्मत हारे बिना यात्रा जारी रही. कई जगहों पर लोगों ने महसूस किया कि बेटी को बचाने की जरूरत है. जाने अंजाने में चाहे जो गलती हुई है, उसे सुधार कर वे लोग भी बेटी बचाने के अभियान में जुटेंगे. किसलय ने कहा कि कुछ लोगों की चिंता इस बात को लेकर रहती है कि यदि बेटी होगी तो दहेज कहा से लायेंगे. इस चिंता से बाहर निकलने की जरूरत है.
बेटियों का पढ़ा कर इतना लायक बनाना है कि कोई भी दहेज मांगने की हिम्मत न करें. उन्होंने कहा कि युवा जाग गये हैं, अब समाज में परिवर्तन होगा. इस पदयात्रा का उद्देश्य यहीं है कि लोगो में जागृति है. बेटियों को बचाने को लेकर मां भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा जो अभियान शुरू किया गया है. पदयात्रा का समापन इस अभियान का अंत नहीं बल्कि शुरुआत है. मां भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा आगे भी बेटियों को बचाने और उन्हें सम्मान दिलाने का काम किया जायेगा. पदयात्रा के दौरान में पलामू में मिले आपार प्यार, स्नेह और सहयोग के लिए उन्होंने पलामू वासियों के प्रति अभार व्यक्त किया. पदयात्रा के सह यात्री रहे संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने कि बेटी को बचाने के लिए 400 किलोमीटर की पदयात्रा होगी, यह सोचना ही अविश्वसनीय था. मां भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा अदभूत, अविश्वसनीय व अकल्पनीय कार्य को मूर्त रूप देकर यह साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि पलामू बदलाव की धरती है.
बेटी बचाने के लिए जो पदयात्रा शुरू की गयी है, उसका संदेश पूरे देश में जायेगा. सिर्फ सरकार के भरोसे रह कर बेटिया नहीं बचेगी. अन्य वक्ताओं ने भी इस अभियान की प्रशंसा की. सभी ने संयोजक किसलय के इस कार्य की सराहना की. इस मौके पर भाजपा के वरीय नेता श्यामनारायण दुबे, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पांडेय, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, प्रो सुभाषचंद मिश्रा, प्रो केके मिश्रा, विभाकर नारायण पांडेय, डॉ राजीव नयन, जटाधारी प्रजापति,, आरएसएस के जिला संचालक दिनेश कश्यप, विभाग कार्यवाह राजीव कुमार सिंह, प्रचारक अजय कुमार, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के उपाध्यक्ष कर्नल संजय कुमार सिंह, सचिव बृजेश शुक्ला, विजयानंद पाठक, वशिष्ट तिवारी, विनोद तिवारी, वशिष्ट नारायणचार्य, विजय ओझा, बासदेव तिवारी, विनय त्रिपाठी, श्याम बाबु सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रजवाडीह मवि के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version