बरवाडीह : प्रखंड की खुरा पंचायत सचिवालय परिसर में पंचायत की मुखिया रानी देवी की अध्यक्षता में पंचायत के ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पंचायत में कराये जा रहे विकास की चर्चा की गयी. पंचातय के बंसत राम ने खुरा पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने में सभी के सहयोग की अपील की.
बंसत राम ने पंचायत के सभी लोगों को शराब बनाने व इसके पीने पर रोक लगाने के लिए एकजुट होने पर जोर दिया. आरसी राम ने कहा कि गांव में स्वच्छता अभियान नियमित रूप से चलाया जाये, जिसमें सभी लोगों का सहयोग जरूरी हो. प्रेम कुमार अधूरा ने खुरा पंचातय को आदर्श पंचायत बनाने के लिए विकास में सभी के सहयोग को जरूरी बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया रानी देवी ने सुझाव दिया कि गांव के जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए एक कोष का गठन किया जाये.
इसमें नियमित रूप से राशि संग्रह किया जाये और संग्रहित राशि से पंचायत के अत्यंत जरूरतमंद लोगों का सहयोग किया जाये. मुखिया के इस प्रस्ताव का सभी लोगों ने समर्थन किया. बैठक में कोष संग्रह का कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया. कोष संग्रह के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया. मौके पर ग्राम प्रधान सूरजमल प्रसाद, पूर्व मुखिया हुलास सिंह समेत कई लोग शामिल थे.