समस्याओं का होगा निराकरण

मेदिनीनगर : डालटनगंज रेलवे स्टेशन में कर्मचारी दर्शन शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत कार्यक्रम का उदघाटन एडीआरएम डीके सिन्हा, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी उज्ज्वल आनंद, मंडल चिकित्सा अधिक्षक बीके सिंह, सहायक मंडल सुरक्षा अधिकारी काले सिंह, सीनियर इंजीनियर केके सिंह, सीनियर डीइएन राहुल सिंह ने किया. इस दौरान सेवा पुस्तिका का भी अवलोकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 7:29 AM
मेदिनीनगर : डालटनगंज रेलवे स्टेशन में कर्मचारी दर्शन शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत कार्यक्रम का उदघाटन एडीआरएम डीके सिन्हा, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी उज्ज्वल आनंद, मंडल चिकित्सा अधिक्षक बीके सिंह, सहायक मंडल सुरक्षा अधिकारी काले सिंह, सीनियर इंजीनियर केके सिंह, सीनियर डीइएन राहुल सिंह ने किया.
इस दौरान सेवा पुस्तिका का भी अवलोकन किया गया. एडीआरएम ने कहा कि रेल कर्मियों की समस्याओं के निदान के लिए कर्मचारी दर्शन शिविर लगाया जा रहा है. इस शिविर में कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होने के बाद विधि सम्मत तरीके से उनका निदान किया जायेगा. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. जांच शिविर में अलग- अलग कैंप लगाये गये. दंत विभाग में डॉ सैफ ने लगभग 80 मरीजों का इलाज किया.
डॉ एएम टोपनो की देखरेख में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा आैर चिकित्सीय सलाह दी गयी. शिविर में बीपी जांच भी की गयी. विद्यार्थियों ने शौचालय निर्माण से संबंधित जानकारी दी. तीसरे चरण में रेलवे क्लब मैदान में सुरक्षा संगाष्ठी का आयोजन किया गया.
सुरक्षा संगोष्ठी में विभिन्न स्टेशनों के स्टेशन मास्टरों ने सुरक्षा मानकों के पालन में हो रही परेशानियों का जिक्र किया. पदाधिकारियों ने इन समस्याओं से निजात पाने के बारे में जानकारी दी. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन सहायक महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा कि इस कर्मचारी दर्शन शिविर में जिन समस्याओं को सामने लाया गया है, उसका जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. उन्होंने किहा कि शाम को मंडल सांस्कृतिक संगठन धनबाद के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पहले स्थानीय रेल कर्मचारियों के बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए टैलेंट हंट का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सिन्हा ने किया.

Next Article

Exit mobile version