अभिकर्ता पर मनमानी करने का आरोप
हैदरनगर : हैदरनगर प्रखंड फेयर प्राइज डीलर संघ ने जिप सदस्य सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह से मिला. संघ के सचिव मृत्युजय कुमार सिंह ने जिस सदस्य से डोर स्टेप डिलेवरी अभिकर्ता की मनमानी से निजात दिलाने की मांग की. संघ की ओर से दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि अभिकर्ता द्वारा डीलरों […]
हैदरनगर : हैदरनगर प्रखंड फेयर प्राइज डीलर संघ ने जिप सदस्य सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह से मिला. संघ के सचिव मृत्युजय कुमार सिंह ने जिस सदस्य से डोर स्टेप डिलेवरी अभिकर्ता की मनमानी से निजात दिलाने की मांग की. संघ की ओर से दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि अभिकर्ता द्वारा डीलरों के अनाज का कुछ हिस्सा रास्ते में ही बेच दिया जाता है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि वह मनमाने ढंग से अनाज की डिलेवरी करते हैं. आरोप लगाया है कि अभिकर्ता द्वारा तीन माह का माल डीलरों को अपनी गाड़ी से ले जाने की बात कही गयी थी. डीलर जब अपना माल भाड़ा लगा कर ले आये, तो अभिकर्ता द्वारा पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है. पैसा मांगने पर वह डीलरों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं. जिला पार्षद श्री सिंह ने इस संबंध में बताया कि उनकी बात हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी से हुई है. उन्होंने कहा कि उनसे अभिकर्ता के खिलाफ जांच कर जिला को प्रतिवेदन भेजने के बाद उसे हटाने की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कामता दुबे, अजय पासवान, कपिलदेव मेहता माैजूद थे.