विधायक ने रखी पुल निर्माण की आधारशिला
पाटन,पलामू : सतारूढ़ दल के सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश की जनता से देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का आश्वासन दिया था. उस दिशा कार्य शुरू कर दिया गया है. विधायक श्री किशोर पाटन के कुडुआ – कुंदरी के जिंजोई नदी पर पुल निर्माण की आधारशिला रखने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. पुल निर्माण की लागत करीब तीन करोड़ 64 लाख रुपये हैं.
विधायक श्री किशोर ने कहा कि पाटन – लेस्लीगंज को जोड़ने के लिए अमानत पर भी पुल निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस इलाके से वह पांच बार विधायक बने हैं. जबकि अन्य विधायकों को एक बार के बाद क्षेत्र की जनता उन्हें पुनः मौका नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी बुका गांव में विकास की किरण नहीं पहुंची थी. लेकिन उनके प्रयास से 12 नवंबर को प्रशासनिक अधिकारी बुंका गांव पहुंचे, और गांव के विकास के लिए योजना पर विचारी विमर्श किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से गांव की समस्याएं भी सुनीं और उसे दूर करने की दिशा में सक्रियता के साथ कार्य करने का भरोसा दिया. अब इस गांव में विकास का कार्य शुरू कर दिया गया है.
विधायक श्री किशोर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में विकास की गति तेजी से चल रहा है. जल्द ही विकास के मामले में राज्य की अलग पहचान बनेगी. इस मौके पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मामुदीन अली, सहायक अभियंता सुनील कुमार, लक्ष्मण माझी, दयानंद सिंह, राजकमल तिवारी, राजीव रंजन उपाध्याय, लव मेहता , शैलेश मेहता, अशोक सोनी , सुनील मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.