Advertisement
पहले दिन एक भी नामांकन नहीं
संदर्भ-छात्र संघ चुनाव मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. सात दिसंबर को पांच पदों के लिए मतदान होना है. विवि के अंगीभूत सभी कॉलेजों में चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार 29 व 30 नवंबर को सभी पांच पदों […]
संदर्भ-छात्र संघ चुनाव
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. सात दिसंबर को पांच पदों के लिए मतदान होना है. विवि के अंगीभूत सभी कॉलेजों में चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
निर्धारित तिथि के अनुसार 29 व 30 नवंबर को सभी पांच पदों के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जाना था. जानकारी के मुताबिक जीएलए कॉलेज, जेएस कॉलेज व योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में नामांकन के पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. हालांकि विभिन्न पदों के लिए संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि 30 नवंबर को विभिन्न छात्र संगठन के समर्थित प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल करेंगे. छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेजों में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है.नामांकन के पहले दिन जीएलए कॉलेज, जेएस कॉलेज व योध सिंह नामधारी कॉलेज में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
पुलिस की देखरेख में ही चुनावी की सारी प्रक्रिया पूरी होगी. विभिन्न कॉलेजों में बंटा 63 नामांकन पत्र : नामांकन के पहले दिन मंगलवार को विवि के विभिन्न कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के विभिन्न पदों के लिए 63 नामांकन पत्र का वितरण हुआ. जीएलए कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए 35 विद्यार्थियों ने नामांकन पत्र लिया. कॉलेज के मीडिया सेल के डॉ कुमार वीरेंद्र ने बताया कि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ जयगोपालधर दुबे के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया चल रही है.
नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशियों ने परचा दाखिल नहीं किया. लेकिन अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए सात, सचिव पद के लिए आठ, संयुक्त सचिव पद के लिए नौ, उपसचिव पद के लिए चार विद्यार्थियों ने नामांकन पत्र लिया है. नामांकन के लिए समिति के डॉ श्रवण कुमार, डॉ आरके झा, डॉ शैलेंद्र कुमार मिश्र, डॉ दिलीप कुमार, डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ लव कुमार सिंह सक्रिय थे. इधर पीजी विभाग के सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ मुकेश सहाय ने बताया कि मंगलवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ मगर आठ विद्यार्थियों ने नामांकन पत्र लिया है.
जेएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी आरएन चौबे ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नामांकन के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल नहीं किया .जबकि 20 विद्यार्थी नामांकन पत्र लिया है. इस कार्य में प्रो एजे खान, प्रो वीके पांडेय, प्रो मृत्यूंजय कुमार, प्रो मनोज श्रीवास्तव, प्रेा, अजीत कुमार सेठ, प्रधानसहायक,ललीत कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा आदि सक्रिय थे. योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ मोहिनी गुप्ता ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के पहले दिन किसी भी विद्यार्थियों ने नामांकन पत्र भी नहीं लिया. चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन कार्य में समिति के डॉ केसी झा, प्रो वीके सिन्हा,डॉ मनोरमा सिंह आदि सक्रिय है.
डीएसपी व विवि के पदाधिकारियों ने लिया जायजा
छात्रसंघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. मंगलवार को विवि के प्रतिकुलपति डॉ विजय कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ अमर सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ राकेश कुमार ने जीएलए कॉलेज, जेएस कॉलेज व योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में भ्रमण कर चुनाव की तैयारी का जायजा लिया.
तीनों कॉलेज के निर्वाची पदाधिकारी व चुनाव कार्य में लगे शिक्षकों से तैयारी की जानकारी ली. नामांकन सहित अन्य महत्वपूर्ण विंदुओं पर जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने भी सभी कॉलेजों में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया. मालूम हो कि नामांकन के पहले दिन मंगलवार से ही सभी कॉलेजों में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. सभी कॉलेज में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शांतिपूर्ण माहौल में छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने के लिए विवि प्रशासन के साथ साथ कॉलेज प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी संकल्पित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement