11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

776 लाभुकों का अबतक नहीं खुला खाता

479 लोगों को आधार से नहीं जोड़ा गया है हैदरनगर पलामू : प्रखंड की सभी बारह ग्राम पंचायतों में विभिन्न पेंशन योजनाओं के 5305 लाभुक हैं. लाभुकों का बैंक खाता आैर आधार से नहीं जुड़ने के कारण लाभुक प्रतिदिन परेशान होते हैं. लाभुक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं. लाभुकों का कहना है कि […]

479 लोगों को आधार से नहीं जोड़ा गया है
हैदरनगर
पलामू : प्रखंड की सभी बारह ग्राम पंचायतों में विभिन्न पेंशन योजनाओं के 5305 लाभुक हैं. लाभुकों का बैंक खाता आैर आधार से नहीं जुड़ने के कारण लाभुक प्रतिदिन परेशान होते हैं. लाभुक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं. लाभुकों का कहना है कि उनके खाते में पैसा नहीं आ रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह की समस्या अब नहीं है.
उन्होंने कहा कि लाभुकों ने कई खाता खुलवा रखा है. लाभुक का जो खाता आधार से जुड़ा है, उसी खाते में पैसा लगातार जाता है. जबकि लाभुक एक ही खाते को बार -बार जांच कराते रहते हैं. उन्हें प्रखंड कार्यालय से खाता नंबर बताया जाता है, तब वह पैसा निकाल पाते हैं. श्री आलम ने बताया कि लगातार प्रयास के बाद भी 776 पेंशन लाभुकों ने बैक खाता प्रखंड कार्यालय में जमा नहीं कराया है. पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व स्वयंसेवक को भी इस कार्य में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर खाता खोल रहे हैं. गांवों में आधार का पंजीकरण किया जा रहा है.
अब तक 479 लाभुकों ने अपना आधार प्रखंड कार्यालय को नहीं दिया है. बुधवार को हैदरनगर के बरवाडीह निवासी बुजुर्ग महिला इलवास देवी ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा खोले गये खाता को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची. उनका कहना है कि उन्हें तीन माह से पेंशन नहीं मिल रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री आलम ने जब जांच करायी, तो पता चला कि उस महिला का और भी दूसरा बैंक खाता है. उसी खाते में पेंशन की राशि जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सभी समस्याओं का समाधान एक सप्ताह में कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें