मानसिकता बदलेगी, तभी सुंदर बनेगा शहर

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर कैसे बनाया जाये, इस पर आम लोगों की राय लेने के लिए गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक पखवारा मनाया जा रहा है. इसी पहली कड़ी में शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 7:46 AM
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर कैसे बनाया जाये, इस पर आम लोगों की राय लेने के लिए गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.
स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक पखवारा मनाया जा रहा है. इसी पहली कड़ी में शहर के व्यवसायियों, पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स व फुटकर विक्रेता संघ के साथ विचार गोष्ठी आयोजित की गयी थी. इसका उद्देश्य शहर को साफ व सुंदर बनाने की दिशा मे उनका सुझाव व सहयोग लेना था.मगर विचार गोष्ठी में कोई भी व्यवसायी या अन्य संगठन के लोग नहीं पहुंचे. यहां तक की मेदिनीनगर नगर पर्षद के आधे से अधिक वार्ड पार्षद भी अनुपस्थित थे. शायद वे लोग इस गोष्ठी की महता को नहीं समझ पाये. विचार गोष्ठी में व्यवसायियों व अन्य लोगों की उपस्थिति नहीं होने से दुखी नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इस गोष्ठी में शामिल हो कर ऐसा लग रहा है कि अपनी बात को खुद कह रहे है और उसे खुद सुन रहे है.
व्यवसायियों व शहर के प्रबुद्ध लोगों की राय जानने व सहयोग के लिए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया था. गोष्ठी में भाग नहीं लेना शहर को साफ व सुंदर बनाने के प्रति उनकी रुचि का अभाव दर्शाता है. चेयरमैन श्रीमती सिंह ने कहा कि लोगों को अपनी मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है. नगर पर्षद शहर को साफ व सुंदर बनाने के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है. जरूरत है शहर की नागरिकों का अपेक्षित सहयोग की. आम लोगों की सहभागिता के बिना शहर को न तो साफ रखा जा सकता है और न ही सुंदर बनाया जा सकता है. नगर पर्षद के पास कुछ कमियां है फिर भी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया जा रहा है. जब आम आदमी शहर को साफ व सुंदर बनाने के प्रति जागरूक होगा और इस कार्य में नगर पर्षद को सहयोग करेगा, तभी काम में सफलता मिल सकती है.
उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने शहर की सफाई के लिए शहर वासियों से सहयोग की अपील की. कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने कहा कि शहर को साफ व सुंदर बनाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. जरूरत है शहरवासी इस कार्य मे नगर पर्षद को सहयोग करें. गोष्ठी में सेसा के धर्मेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार अकेला, हिरामनी राम,किरण अग्रवाल, कविता देवी, कर्मचारी खुर्शीद अहमद, समाज सेवी मो कलाम आदि ने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता निरीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया. मौके पर वार्ड पार्षद अंजना देवी, हिरामनी तिर्की, अमित सिंह, पूर्व पार्षद धिरेंद्र पांडेय, नरेश प्रसाद, दिलीप कुमार के अलावा नगर पर्षद के कर्मचारी मौजूद थे.
सुलगते सवाल: शहर स्वच्छ रहें यह हर कोई चाहता है, पर शहर को सुंदर व स्वच्छ कैसे बनाया जाय इस पर राय जानने के लिए जब विचार गोष्ठी आयोजित की गयी, तो लोगों की अपेक्षित भागीदारी ही नहीं हुई. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि हालात ऐसे रहे, तो कैसे मेदिनीनगर शहर स्वच्छ व सुंदर बनेगा. क्या शहर को स्वच्छ बनाये रखना केवल नगर पर्षद की जिम्मेवारी है या फिर आम लोगों का भी कुछ कर्तव्य है. यह एक सुलगता सवाल है.
मेदिनीनगर. मेदिनीनगर नगर पर्षद क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने के लिए मेदिनीनगर नगर पर्षद ने 15 दिन का कार्यक्रम तय किया है. इसके मुताबिक पहले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. ऐसा देखा जाता है कि शहर के सड़कों पर जो गंदगी रहती है, उसकी वजह ठेला खोमचे वाले होते है. इससे निजात पाने के लिए यह तय किया गया है कि ठेला खोमचा वालों को प्लास्टिक का थैला दी जायेगी. इसी थैले में वे कचरे को जमा करेंगे. इसके अलावा जो कार्यक्रम तय किया गया है, उसके मुताबिक 15 दिन में जो कार्यक्रम होगा, उसका विवरण इस प्रकार है :
दो दिसंबर : बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर सफाई के प्रति व्यवसायियों का जागरूक किया जायेगा व शौचालय निर्माण के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से शहर में प्रचार प्रसार होगा.
तीन से पांच दिसंबर : शहर में चलेगा विशेष सफाई अभियान, जिन लोगों को शौचालय निर्माण की राशि दी गयी है, उनके घर निर्माण कार्य की जांच की जायेगी और शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जायेगा ताकि मेदिनीनगर नगर पर्षद क्षेत्र खुले शौच से मुक्त हो. शहर में स्वच्छता से जुड़े होर्डिंग लगेंगे.
छह दिसंब : फुटपाथी दुकानदार तथा ठेला खोमचे वालों के बीच प्लास्टिक बैग का वितरण किया जायेगा.
सात दिसंबर : शहर में स्वच्छता रथ व रैली निकाली जायेगी, इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा
आठ दिसंबर : सड़क के किनारे कचरा व मलबा फेंकने वाले लोगों पर लगेगा जुर्माना.
10 – 12 दिसंबर: जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता होगी.
13-14 दिसंबर: शहर के सभी वार्डों में चल रहे शौचालय निर्माण की जांच की जायेगी. कार्य में रुचि नहीं लेने पर कार्रवाई होगी.
15 दिसंबर :सड़क के किनारे कचरा व मलबा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version