बाबा साहेब के विचारों को अपनायें : रामेश्वर

हुसैनाबाद,पलामू : हुसैनाबाद राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में आंबेडकर चेतना परिषद हुसैनाबाद अनुमंडल इकाई के तत्वावधान में पुण्य तिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष रामेश्वर मेहता ने की. जबकि संचालन मंच के महा सचिव आर एन प्रभाकर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम, मंच के केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 7:25 AM

हुसैनाबाद,पलामू : हुसैनाबाद राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में आंबेडकर चेतना परिषद हुसैनाबाद अनुमंडल इकाई के तत्वावधान में पुण्य तिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष रामेश्वर मेहता ने की. जबकि संचालन मंच के महा सचिव आर एन प्रभाकर ने किया.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम, मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर वैद्य व अन्य अतिथियों द्वारा बाबा साहेब की तसवीर के समक्ष पुष्पार्चण कर किया गया. मौके पर रामेश्वर राम ने कहा की बाबा साहब ने समाज की मजबूती के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैं. भारतीय संविधान के निर्माण के अलावा दलित समाज को आगे बढ़ाने में उनकी अग्रणी भूमिका रही है. आज उनके विचारों को आत्म सात करने की जरूतर है.

साथ-साथ उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का दायित्व सभी साथियों को है.मौके पर संतोष कुमार ,नारायण कुमार ,गिरिवर राम,सुर्यदेव राम,तिरंगी राम,सुशिला कुमारी ,फलेश्वरी देवी , गणेश कुमार चौधरी , धनपत रजक, अरविंद प्रजापति समेत कई लोग मौजूद थे.

इधर अभाविप के सदस्यों द्वारा आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया गया. मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गौतम पटेल ने कहा की अभाविप इससे समरसता दिवस के रूप में मनाती है. हमे भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य करना होगा. मौके पर नगरमंत्री रितेश कुमार गुप्ता,आलोक रंजन ,पवन प्रशांत ,गोविंद कुमार , अनुप ,अभिषेक , श्याम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version