आर्मी के जवान की इलाज के दौरान मौत

पांडू : थाना क्षेत्र के मुरुमातू गांव के शिव पाल के 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार पाल की मौत दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम हो गयी. वह आर्मी में क्लर्क के पद पर रांची में कार्यरत था. मृतक का शव बुधवार को पैतृक गांव मुरूमातू लाया गया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 7:48 AM
पांडू : थाना क्षेत्र के मुरुमातू गांव के शिव पाल के 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार पाल की मौत दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम हो गयी. वह आर्मी में क्लर्क के पद पर रांची में कार्यरत था. मृतक का शव बुधवार को पैतृक गांव मुरूमातू लाया गया और गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ गांव के अमरावती नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उसके पिता शिव पाल ने दी. अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. मृतक के छोटा भाई संजय पाल ने बताया कि दिसंबर 2004 में मनोज आर्मी मे बहाल हुआ था.
वर्ष 2013 में उसका ब्रेन ट्युमर का ऑपरेशन हुआ, जो सफल नही हो सका था. पुनः मार्च 2016 में ऑपरेशन करया गया. इसके बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. एक माह पहले दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भरती था. मनोज ने मंगलवार की शाम अंतिम सांस ली. आर्मी नायक सूबेदार अभय कुमार राय के नेतृत्व में जवानों ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मनोज की मौत के बाद उसकी पत्नी ममता व दोनों बच्ची मोनिका एवं सोनिका का रो-रो कर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि गांव के ही विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी. उसके मौत पर विद्यालय में शोक सभा हुई और गुरुवार को विद्यालय बंद रहा. जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी,भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव, बिगन साहु, जवाहर पासवान, पंसस अनिल राम, प्रिन्स दुबे, सत्यनाराण सिंह, नंदू यादव,विनय ठाकुर, बिरेंद्र पाल, दयानंद केसरी सहित सैकड़ों लोगअंतिम यात्रा में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version