जविप्र के चार विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द
हरिहरगंज : एमओ ब्रजदेव सिंह के जांच के आलोक में छतरपुर एसडीओ राजेश कुमार प्रजापति ने खड़गपुर पंचायत के जविप्र विक्रेता जितेंद्र कुमार मेहता,अरविंद शर्मा,सौरभ स्वयं सहायता व दीपक स्वयं सहायता समूह का लाइसेंस रद्द कर दिया. उन्होंने बताया कि कार्डधारियों ने उक्त डीलरों पर दो माह के राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगाया था. […]
हरिहरगंज : एमओ ब्रजदेव सिंह के जांच के आलोक में छतरपुर एसडीओ राजेश कुमार प्रजापति ने खड़गपुर पंचायत के जविप्र विक्रेता जितेंद्र कुमार मेहता,अरविंद शर्मा,सौरभ स्वयं सहायता व दीपक स्वयं सहायता समूह का लाइसेंस रद्द कर दिया. उन्होंने बताया कि कार्डधारियों ने उक्त डीलरों पर दो माह के राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगाया था.
उक्त डीलरों द्वारा वितरण पंजी, स्टोर पंजी में छेड़छाड़ कर चावल की कालाबाजारी की गयी थी. इसकी जांच 17 नवंबर को स्थल जाकर बीडीओ प्रफुल्ल बेक व एमओ ब्रजदेव सिंह ने जांच किया था. इस बाबत पांच दिसंबर को एमओ ने एसडीओ को जांच प्रतिवेदन सौंपा था, जिसमें कार्डधारियों के आरोप को सही पाया गया था.